Sonbhadra में Gold का भंडार, Keshav Prasad Maurya बोले- सोना मिलना Ram Ji की कृपा |वनइंडिया हिंदी

2020-02-22 160

A large stock of gold has been found in Sonbhadra, which is counted in the backward districts of Uttar Pradesh. On this, the deputy CM of the state Keshav Prasad Maurya has said that it is a blessing of Ram ji to find such a huge store of gold in Sonbhadra. He said that Ram ji is pleased with Modi, due to which such a huge stock has been got. This will develop the country.


उत्तर प्रदेश के पिछड़े जिलों में गिने जाने वाले सोनभद्र में सोने का एक बड़ा भंडार मिला है. इस पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सोनभद्र में सोने का इतना विशाल भंडार मिलना राम जी की कृपा है. उन्होंने कहा कि ये मोदी पर राम जी कृपा है, जिससे इतना बड़ा भंडार मिला है. इससे देश का विकास होगा.

#KeshavPrasadMaurya #SonbhadraGold #oneindiahindi